/sootr/media/post_banners/914c46d75077694e121beebf5992cfa8bba606e94ec1f629bc766babea78f89f.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में सलमान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने उनपर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाया है। हालांकि सोमी ने पहले पोस्ट शेयर की। बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
सोमी ने सलमान पर किया वार
दरअसल सोमी ने सोशल मीडिया पर सलमान के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो में सलमान उन्हें गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा अभी बहुत कुछ होने वाला है। मेरे शो को इंडिया में बैन करा दिया और फिर केस दर्ज कर मुझे धमकाया। तुम कायर इंसान हो। मैं अपने डिफेंस में 50 वकील खड़ा कर दूंगी, जो मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल अब्यूज से बचाएंगे जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है।
ये खबर भी पढ़ें...
सलमान का साथ देने वालों पर भड़कीं सोमी
आगे सोमी ने लिखा उन सभी फीमेल एक्टर्स को भी शर्म आनी चाहिए जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आदमी को सपोर्ट करती हैं। तुम्हें सपोर्ट करने वाले मेल एक्टर्स पर भी लानत है। हालांकि सोमी ने अपने पोस्ट में किसी का भी नाम नहीं लिखा है। लेकिन उन्होंने सलमान के साथ फोटो शेयर की है। इससे साफ समझ में आ रहा है कि ये बातें सलमान के लिए की है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब सलमान पर सोमी ने आरोप लगाए हो। इससे पहले भी सोमी सलमान पर की बार अटैक कर चुकी हैं। सोमी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
काफी समय तक रिलेशन में थे दोनों
सोमी सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया है। हालांकि बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। सोमी सलमान खान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’देखकर उनपर फिदा हो गईं थी। इसके बाद वह अमेरिका से इंडिया आ गई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता खत्म होने के बाद वह वापस अमेरिका शिफ्ट हो गईं थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us